What is blog ? ब्लॉग क्या होता है ? Blogging Hindi
what is blog in hindi ? ब्लॉग क्या है ?– आपने Blogging Hindi का नाम सुना ही होगा अगर आपको ब्लॉग (Blogging/blog)बारे में पता है तो , बहुत ही अच्छी बात है। अगर आप इसके बारे में नहीं जानते और जानना चाहते हैं , तो इस आर्टिकल में आपको ब्लॉग के बारे में बहुत अच्छे से जाने को मिल जाएगा ।
- ब्लॉग किसे कहते हैं ? what is blog ?
- ब्लॉग कैसे बनाते हैं ? how to create a blog ?
- ब्लॉग को स्टार्ट कैसे करते हैं ? how to start a blog ?
- ब्लॉग कैसे लिखा जाता है ? how to write a blog ?
- बेस्ट ब्लॉग वेबसाइट कौन सी है ? best blog sites ?
- फ्री ब्लॉग वेबसाइट कौन सी है ? free blog sites ?
जहां आप ब्लॉग लिख सकते हैं उसके बारे में इस आर्टिकल में आपको जानने मिलेगा तो चलिए आगे बढ़ते हैं।
![What is blog in hindi ? ब्लॉग क्या होता है ? [Blogging Hindi] 2 What-is-blog-in-hindi-](https://zigblog.net/wp-content/uploads/2019/07/What-is-blog-in-hindi-min-300x192.jpg)
ब्लॉग किसे कहते हैं ? what is blog ?
चलिए जानते हैं ब्लॉग के बारे में ब्लॉग किसे कहते हैं ? ब्लॉग एक online platform है जहां आप लिख सकते हो। और आप अपना नॉलेज पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हो। वैसे अगर ब्लॉग का मीनिंग जानना है तो वह बहुत ही बोरिंग टॉपिक है। जो आप इतना बिल्कुल नहीं करना चाहोगे इसलिए हमने आपको short में समझाया है कि ब्लॉग किसे कहते हैं ? या फिर ब्लॉग क्या है ? (what is blog ?).
ब्लॉग बनाने के फायदे / Benefits of creating a blog Blogging Hindi
वैसे देखा जाए तो ब्लॉग बनाने के बहुत से फायदे हैं। और हम कुछ फायदे आपको संक्षेप में आपको बताते हैं। कि आप Blogging/blog से कैसे कैसे लाभ उठा सकते हो
- अपने आइडिया पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हो।
- अपना बिजनेस इससे बढ़ा सकते हो।
- आप इसमें ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हो।
- आप अपना बिजनेस कभी भी ऑनलाइन कर सकते हो।
- अपने ब्लॉग पर ads दिखाकर भी पैसा कमा सकते हो।
- ब्लॉग लिखने से आपके handwriting में भी सुधार होता ।
- Blogging/blog के जरिए आप पूरी दुनिया के साथ connect सकते हो।
- ब्लॉग लिखने से आपके लैंग्वेज में improvement आता।
- बहुत से फैन फॉलोइंग बढ़ा सकते हो।
वैसे तो बहुत फायदे है ब्लॉग पर जिसने से कुछ फायदे हमने आपको बताएं।
फ्री ब्लॉग वेबसाइट free blog sites in hindi
क्या आप जानते हो कि आपको ब्लॉग लिखने के लिए बहुत सी free blog sites अवेलेबल है। जिनमे से कुछ बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है। blog sites की बात की है तो सबसे पहले गूगल का नाम आता है blogger.com यह है बहुत ही पॉपुलर ब्लॉग वेबसाइट है जो आपको फ्री में Domain और Hosting दोनों ही प्रोवाइड कराता है। यह बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है blog लिखने के लिए free blog sites में।
इसके अलावा और भी free blog sites है जैसे wix.com यह भी एक बहुत अच्छा free blog sites है यह साइट गूगल से ज्यादा बेहतर है wbsite design के लिए। यह free blog sites google से थोड़ा बेहतर बोल सकते हो इसमें आपको बहुत ज्यादा websit design tool मिल जाएंगे इसके अलावा और भी बहुत सी free blog sites है। जो आपको ब्लॉग लिखने के लिए फ्री में मिल जाती है। जो हमने नीचे लिस्ट के हिसाब से मेंशन की हुई है Best free blog sites
Best free blog sites Blogging Hindi
ब्लॉग कैसे बनाते हैं ? how to create a blog ?
सबसे पहले आपको blogger.com पे जाना है। और वहां साइन इन बटन पर साइन इन करना है।
![What is blog in hindi ? ब्लॉग क्या होता है ? [Blogging Hindi] 3 blogger.com](https://zigblog.net/wp-content/uploads/2019/07/blogger.jpg)
जैसे ही आपका साइन अप प्रोसेस कंप्लीट होता है। तब आपके सामने कुछ इस तरह का विंडो ओपन होगा जो हमने नीचे दिया हुआ है। जिसमें आपको अपने ब्लॉग का नाम तथा ब्लॉग का एड्रेस एंटर करना है। और आपको अपनी पसंद के हिसाब से थीम सिलेक्ट करना है। वैसे बाय डिफॉल्ट थीम सिलेक्ट ही होती है मगर आपको अगर चेंज करना है तो आप उसे बदल भी सकते हो।
![What is blog in hindi ? ब्लॉग क्या होता है ? [Blogging Hindi] 4 how to start a blog](https://zigblog.net/wp-content/uploads/2019/07/Capture-min.jpg)
जैसे ही आप create blog बटन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक new window ओपन होगा। जिसमें आपको आपका blog का title search करने के लिए पूछा जाएगा। अगर आपको अपने blog के लिए अप premium domain खरीदना है तो आप वहीं से खरीद सकते हो।नहीं तो आपको आपके blog के नाम के सामने blogspot.com आएगा घर आपका टाइटल नेम विदाउट blogspot.com लेना है तो आप वहीं से खरीद सकते हो मगर बहुत से लोगों को वहां से नहीं खरीदना रहता , वह किसी और वेबसाइट से खरीद कर लेते हैं। तो आप भी वही करें और No thanks बटन पर क्लिक करें।
![What is blog in hindi ? ब्लॉग क्या होता है ? [Blogging Hindi] 5 what is blogging](https://zigblog.net/wp-content/uploads/2019/07/no-thanks-min.jpg)
जैसे ही अपने नो थैंक्स बटन पर क्लिक किया आपके सामने एक नया विंडो ओपन हो जाएगा। जो आपका ब्लॉगर का डैशबोर्ड रहेगा जिसमे आप न्यू पोस्ट लिखना टाइप कर सकते हो। और भी बहुत कुछ सेटिंग अपने को आपको देखने को मिलेगी जो , आपको करनी पड़ती है वह भी हम विस्तार से और आर्टिकल में जानेंगे।
![What is blog in hindi ? ब्लॉग क्या होता है ? [Blogging Hindi] 6 how to write a blog ?](https://zigblog.net/wp-content/uploads/2019/07/post-window-min.jpg)
ब्लॉग कैसे लिखा जाता है ? how to write a blog ?
ब्लॉग कैसे लिखा जाता है ? how to write a blog ? –चलिए स्टार्ट करते हैं की Article कैसे लिखा जाता है , और आपको कैसे Article लिखना है। Article लिखने के लिए सबसे पहले आपको जिस टॉपिक पर आप Article लिखना है , उस टॉपिक के बारे में आपको अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी है। सबसे पहले आपको जिस टॉपिक के बारे में लिखना है उस टॉपिक का आप title देना होगा। title आपको इस तरह देना होगा की title से आपके Article के बारे में पता चल जाए , कि यह Article कौन से टॉपिक पर लिखा गया है यह बहुत ही जरूरी है।
Article का title देते वक्त आप इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका title ज्यादा लंबा ना हो क्योंकि ज्यादा लंबा title गूगल में या फिर कोई भी सर्च इंजन में कोई सर्च नहीं करता । आप Article के title को जितना short कर सके करें। उसके बाद जिस टॉपिक पर Article लिख रहे हो उसके बारे में शॉर्ट में एक डिस्क्रिप्शन लिखे । और डिस्क्रिप्शन में आपको लिखना होगा कि आप उस टॉपिक के बारे में क्या-क्या डिटेल में लिख रहे हो। और आपको उस टॉपिक को प्वाइंट वॉइस समझाना होगा।
how to write a blog ? ब्लॉग कैसे लिखें
फिर आप जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हैं वह लिखना चालू करें और प्वाइंट वाइज आप आर्टिकल को डिटेल में लिखे। जो कि पढ़ने वाले को अच्छे से समझ में आए। और आपको शॉर्ट शॉर्ट पैराग्राफ में आर्टिकल लिखना चाहिए क्योंकि , ऐसा करने से आर्टिकल पढ़ने में दिक्कत नहीं होती। आर्टिकल लिखते वक्त आपको सिंपल वर्ड्स का इस्तेमाल करना होगा जो गुजर को समझ सके ।
आपको अपने आर्टिकल में इमेजेस डी लगानी होगी। जिससे यूजर को उस आर्टिकल के बारे में जानने की उत्सुकता हो बहुत से लोग इमेजेस से ही बहुत कुछ समझ जाते हैं इसलिए इमेज लगाना बहुत ही इंपॉर्टेंट है। और इमेज लगाने से आपका आर्टिकल देखने में भी अच्छा लगेगा। आखिर में आपने जो आर्टिकल लिखा है , उसके बारे में आप क्या कहना चाहते हैं वह जरूर लिखें।उस आर्टिकल से यूजर को क्या फायदा होगा और क्या नया पता चलेगा वह भी आप लिखे इस तरह आप एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते हो
disclaimer blog in hindi
मुझे आशा है कि ऊपर दी हुई जानकारी आपको पसंद आएगी अब blogging Hindi के बारे में जान गए होंगे। ब्लॉग किसे कहते हैं ? what is blog ?,ब्लॉग कैसे बनाते हैं ? how to create a blog ? ब्लॉग को स्टार्ट कैसे करते हैं ? how to start a blog ?, ब्लॉग कैसे लिखा जाता है ? how to write a blog ?, बेस्ट ब्लॉग वेबसाइट कौन सी है ? best blog sites ?, फ्री ब्लॉग वेबसाइट कौन सी है ? free blog sites ? अगर आपका कोई भी सवाल हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।