सीरियल केतकी दवे पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ किडनी फेलियर ने ली एक्टर की जान. टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि एक्टरस केतकी दवे के पति रसिक दवे का निधन हो गया है
रिपोर्ट के मुताबिक 65 वर्षीय रसिक दवे का किडनी फैलियर की वजह से निधन हो गया. बता दें कि रसिक काफी समय से किडनी से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे.
पिछले 2 साल से वह डायलिसिस पर थे तभी से उनकी तबीयत बहुत खराब थी
जिसके बाद 29 जुलाई की रात एक्टर ने अंतिम सांस ली दूरदर्शन पर रसिक दवे ने कई सीरियल में काम किया
नंदा के किरदार में वह महाभारत सीरियल में भी नजर आए. आखरी बार रसिक सोनी टीवी पर एक सपनों का महल सीरियल में नजर आए थे.
Your Page!
रसिक दवे का यूं ही चले जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत ही बड़ा लॉस है भगवान से हम प्रार्थना करते हैं कि केतकी दवे को इस मुश्किल समय में हिम्मत मिले