अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput)

एक के बाद एक आ रही बॉलीवुड के बुरी खबरों में एक और बुरी खबर जुड़ गई है। दरअसल रविवार को बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली। मुंबई में बांद्रा स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या की। और उनके नौकर ने इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचाया। अभी तक आत्महत्या कोई खास वजह सामने नहीं आई है। लेकिन आत्महत्या के पीछे डिप्रेशन बताई जा रही है।

हालांकि महज ३४ साल की उम्र में, सुशांत के निधन की खबर फैलते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। और दोस्तों सुशांत सिंह राजपूत अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के लिए जाने जाते थे। और यह ऐसे एक्टर थे की एक्टिंग के साथ डांस में भी महारत हासिल किए हुए थे। दरअसल 21 जनवरी 1986 को पटना में जन्मे, सुशांत सिंह राजपूत को शुरू से ही एक्टिंग से प्यार था। लेकिन जल्दी ही मां की मृत्यु की खबर ने उनका यह रास्ता और भी कठिन कर दिया।

हालांकि वहां हारे नहीं , और शुरुआती पढ़ाई हाई स्कूल पटना से करने के बाद पूरी फैमिली ही उनकी दिल्ली शिफ्ट हो गई। और फिर वहां गुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से आगे की पढ़ाई जारी रखें। और फिर दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग मैकेनिकल के लिए एडमिशन ले लिया। और दोस्तों एक्टिंग के साथ-साथ सुशांत का पढ़ाई लिखाई में पूरा मन लगता था। अरोरा फिजिक्स सब्जेक्ट में नेशनल ओलंपियाड विनर भी थे।

Sushant Singh Rajput

Screenshot 2020 06 15 at 7.41.59 AM

हलाकि पढ़ाई के दौरान डांस में भी उनका मन लगाने लगा। लेकिन इस फील्ड में भेजने के लिए उनके परिवार वाले राजी नहीं थे। लेकिन फिर भी उनके अगेंस्ट जाकर सुशांत ने श्यामक नामक डांस क्लास को ज्वाइन कर लिया। और दोस्तों अपने डांस की वजह से वह फिल्म फेयर अवार्ड में भी बैकग्राउंड डांसर की तौर पर डांस में नजर आए। साथ ही उन्होंने २००६ के कॉमन वेल्थ गेम्स में भी परफॉर्म किया था।

Sushant Singh Rajput carrier

हलाकि की बालाजी शुरू की फास्टिंग टीम ने उनके टैलेंट को नोटिस किया। और फिर उन्हें किस देश में है मेरा दिल (Kis Desh Hai Hai Mera Dil) इस सीरियल में ब्रिज जुनेजा का किरदार निभाने का मौका मिला। हालांकि उनको टेलीविजन में सफलता मिली पवित्र रिश्ता (pavitra rishta ) नाम के एक शो से मिली।

जहां पर उन्होंने मानव देशमुख का किरदार निभा कर खूब नाम कमाया। और उसके बाद में उन्होंने डांस रियलिटी शो जरा नच के दिखा २(Zara Nach Ke Dikha 2), और झलक दिखला जा ४ (Jhalak Dikhhla Jaa 4 ) मैं दिखाई दी। हालांकि यह बारी थी सुशांत के फिल्मी करियर की क्योंकि उन्होंने 2013 में काय पो चे मूवी (kai po che Movie ) से अपना देपु यहाँ भी कर लिया था।

Sushant Singh Rajput Movies

और फिर इसके बाद शुद्ध देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance), पीके (PK ), एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी(MS Dhoni The Untold Story), राब्ता(Rabta) , केदारनाथ(Kedarnath), सोन चिरैया (Son Chiraiya) और छिछोरी (Chichore ) जैसी फिल्मों में भी अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा लोगों को दिखा चुके हैं। लेकिन दोस्तों सुशांत सिंह राजपूत का साथ अभी तक ही था।

कि उन्होंने ३४ साल की उम्र में हम सभी को अलविदा कह दिया था। कि उनके आत्महत्या के पीछे असल वजह क्या है इस बात की जानकारी जल्दी आप तक पहुंच जाएगी। लेकिन उसको हम यह जरूर कह सकते हैं कि हमने एक शानदार अभिनेता को बहुत ही जल्दी खो दिया। सुशांत राजपूत की आत्मा को शांति दे।

Leave a Comment