LAN MAN WAN Networks in Hindi
LAN MAN WAN in Hindi, Local Area Network In Hindi, Wide Area Network In Hindi. Metropolitan Area Network In Hindi, LAN in HINDI, MAN in Hindi. WAN in Hindi In SB Networks k Bare Me Janenge.

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम LAN MAN WAN Networks के बारेमें जानेंगे. आज की इस दुनिया में हम लोग LAN MAN WAN Networks से घिरे हुए हैं. हम लोगों में से बहुत से लोगों को इसके बारे में पता नहीं होता. जबकि वह हर रोज “LAN MAN WAN Networks” का इस्तेमाल करते हैं. आज हम सभी नेटवर्क का इस्तेमाल अपने डेली रूटीन में करते हैं. जैसे कि Mobiles, Laptops,Computers,tablets इनमें lan man wan Networks इन नेटवर्क का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा इस नेटवर्क का इस्तेमाल आपके घर में बाकी चीजों में भी होता है. जैसे CCTV Cameras, Wifi, Amazon Smart Speakers, Smart TV इन सब लोग भी नेटवर्क का इस्तेमाल होता है. परन्तु वह कभी यह नहीं जानते कि उसे एग्जैक्ट क्या कहते हैं. और क्या नहीं तो हम आप आज इस टॉपिक में lan man wan Networks के बारे में विस्तार से जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं lan man wan Networks का full form क्या है. आप इसको कैसे Use करते हैं. और इसके आपको benifit क्या है. इसके बारे में हम विस्तार से जानते हैं. तो हम स्टार्ट करते हैं. अपने पहले नेटवर्क से जिसका नाम है LAN.
LAN (Local Area Network) के बारे में जानते

Full Form of LAN Local Area Network – LAN का फुल फॉर्म है लोकल एरिया नेटवर्क. इस नेटवर्क को छोटी जगह पर इस्तेमाल करते हैं. जैसे Office, Shcool, Organations, इनको लोकल में कनेक्ट करते हैं. Local Area Network बहुत ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाता है. इस नेटवर्क के द्वारा ऑफिस में कंप्यूटर लैपटॉप आपस में कनेक्ट किए जाते हैं. इस नेटवर्क को Switch या Router के जरिए कनेक्ट किया जाता है. इसके अलावा इससे wirelessly भी इस्तेमाल किया जाता है. जैसे कि WIFI.
LAN (Local Area Network) में आपसी कंप्यूटर तथा डिवाइस की कनेक्टिविटी करते हैं. इस नेटवर्क का आपको कोई चार्ज नहीं देना होता. एक बार LAN (Local Area Network) को establish कर दिया जाता है तो यह totaly free होता है. कहने का मतलब है कि LAN (Local Area Network) को लिमिटेड जगह में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नेटवर्क की Range 100 मीटर से 1000 मीटर तक बढ़ाई जा सकती है.
Benifits Of LAN Local Area Network के फायदे
- यह नेटवर्क टोटली फ्री होता है.
- LAN (Local Area Network) में कनेक्टिविटी की स्पीड ज्यादा मिलती है.
- free फाइल शेयरिंग कर सकते हैं.
- शेयर कर सकते हैं.
- वन टाइम खर्च करना पड़ता है.
- मेंटेनेंस कम होता है.
Disadvantages Of LAN के नुकसान
- LAN रेंज कम होती है.
- LAN (Local Area Network) को बड़ी जगह पर इस्तेमाल नहीं कर सकते .
- इंटरनेट नहीं होता.
MAN (Metropolitan Area Network) के बारे में जानते

Full Form Of MAN Metropolitan Area Network – MAN का फुल फॉर्म होता है मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क. Metropolitan Area Network का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है. इस नेटवर्क की रेंज LAN (Local Area Network) के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है. Metropolitan Area Network को Multiple बिल्डिंग को कनेक्ट कराने के लिए किया जाता है. या फिर कॉलेज कैंपस में इस नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है. या फिर बड़े सिटी को कनेक्टिविटी के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
इस नेटवर्क को वायरलेस या वायर से भी कनेक्ट किया जाता है. MAN (Metropolitan Area Network) बड़े-बड़े स्विच और राउटर के द्वारा स्टाइलिश किया जाता है. सिटी केबल Metropolitan Area Network का सबसे अच्छा उदहारण है. इस नेटवर्क की रेंज 5 किलोमीटर से 50 किलोमीटर तक होती है. Metropolitan Area Network को एस्टब्लिश करना बोहत ख़र्चीला होता है.
Benifits Of MAN Metropolitan Area Network के फायदे
- इस नेटवर्क की रेंज LAN (Local Area Network) के मुकाबले ज्यादा होती है.
- Metropolitan Area Network से बड़े एरिया को कनेक्ट कर सकते हैं.
- बड़े एरिया में शेयरिंग कर सकते हैं
Disadvantages MAN के नुकसान
- Metropolitan Area Network बहुत खर्चीला होता है.
- इस नेटवर्क का इस्तेमाल बहुत कम होता है.
- MAN (Metropolitan Area Network) का मेंटेनेंस बहुत ज्यादा होता है.
WAN (Wide Area Network) के बारे में जानते

Full Form Of WAN (Wide Area Network) – WAN का फुल फॉर्म वाइड एरिया नेटवर्क होता है. यह नेटवर्क बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है. इस नेटवर्क की रेंज बहुत ज्यादा होती है. Wide Area Network को एक कंट्री से दूसरे कंट्री को कलेक्ट कराने के लिए किया जाता है. जिसे हम इंटरनेट बोलते हैं. Wide Area Network का उपयोग सभी जगह पर होता है. इस नेटवर्क को बड़े-बड़े सर्वस के द्वारा कनेक्ट किया जाता है. Local Area Network Or Metropolitan Area Network के मुकाबले बहुत बड़ा होता है.
Wide Area Network को हम डेली यूज करते हैं. अपने मोबाइल या कंप्यूटर में यह नेटवर्क का उपयोग करते. Wide Area Network के आपको चार्ज देने पड़ते हैं. इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनी को तब जाकर वहां आपको इंटरनेट प्रोवाइड कराती है. मतलब कि आप Wide Area Network से कनेक्ट हो जाते हैं. यह बहुत ही पॉपुलर नेटवर्क है. सेटेलाइट या जीपीएस इसका बहुत ही अच्छा उदाहरण है. जिसका हम मोबाइल में या कंप्यूटर में प्रयोग करते हैं.
Benifits Of WAN Wide Area Network के फायदे
- WAN (Wide Area Network) की रेंज बहुत ज्यादा होती है.
- WAN नेटवर्क से आप किसी भी देश में संपर्क कर सकते हैं
- Wide Area Network के जरिए आप कहीं भी डाटा ट्रांसफर कर सकते.
- WAN नेटवर्क बहुत ज्यादा यूज होता है
- Wide Area Network में रियल टाइम डाटा प्रोवाइड होता है
- इस नेटवर्क के जरिए आप पूरे वर्ल्ड से कनेक्ट कर सकते हैं
Disadvantages WAN के नुकसान
- Wide Area Network बिल्कुल भी फ्री नहीं होता.
- Wide Area Network नेटवर्क प्रोवाइडर से खरीदना पड़ता है.
- WAN नेटवर्क का मेंटेनेंस बहुत ज्यादा होता है.
- खराब मौसम में WAN नेटवर्क की कनेक्टिविटी लॉस हो सकती है.
- आप खुद Wide Area Network नेटवर्क को इस्टैबलिश्ड नहीं कर सकते.
मुझे उम्मीद है कि अब LAN MAN WAN Network के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे. आशा करता हूं कि ऊपर दी हुई जानकारी आपको पसंद आई होगी. अगर आपके मन में कोई सवाल या कोई प्रश्न है. तो कमेंट सेक्शन में जरूर पूछिए. हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे.