Indian Air Force Game [ PUBG जैसा गेम ]
![Indian Air Force Game Launched [ PUBG जैसा गेम ] 2 Indian Air Force Game](https://blogginghindi.in/wp-content/uploads/2019/08/IAF-mobile-games-300x181.jpg)
Indian Air Force Game अगर आप भी Game खेलने का शौक रखते हैं. तो भारतीय वायु सेना की तरफसे एक बेहतरीन तोहफा है. आप सोच रहे होंगे कि भारतीय वायुसेना का game से क्या लेना देना. अगर आपको बता दें कि indian airforce ने air combat game lounch किया है.
भारतीय वायुसेना के चिप बीरेंद्र सिंग धनोआ ने ये गेम लांच किया. Indian Air Force Game इस गेम का ट्रेज़र पहले ही पेश किया जा चुका है.
जिसमें wing commander abhinandan को दिखाया गया है. अभिनंदन (abhinandan) इसमें फाइटर प्लेन उड़ा रहे हैं.
और दुश्मनों का खात्मा करते दिख रहे हैं. इस गेम में प्लेयर पायलट बनेंगे और एयरक्राफ्ट टच स्क्रीन बटन या फिर ओन स्क्रीन बटन से कंट्रोल किए जाएंगे.
Game Training के दौरान users को बताया जाएगा की Aircraft को कैसे Handle करते.
Indian Air Force Game कैसे डाउनलोड करें
इसे Android और iOS दोनों ही डिवाइस में खेला जा सकता है. इसमें कई मोड़ दिए गए हैं.
जिसमें सिंगल प्लेयर ट्रेनिंग और फ्री फ्लाइट शामिल है गेम में Rafel को भी शामिल किया गया है.
सिंगल प्लेयर मोड में विंग कमांडर अभिनंदन (wing commander abhinandan) आपको खड़े दिखेंगे.
यह गेम 31 जुलाई को लॉन्च किया गया है. आप इस गेम को Google Play Store या Apple Play Store से Download कर सकते हैं.
![Indian Air Force Game Launched [ PUBG जैसा गेम ] 3 Indian Air Force game](https://zigblog.net/wp-content/uploads/2019/08/IAF-mobile-game-min.jpg)
आपको याद होगा कि पाकिस्तान में घुसकर मारके आने वाले विंग कमांडर अभिनंदन.
wing commander abhinandan देश के हीरो बन चुके हैं. युवा अभिनेता विंग कमांडर की वीरता और साहस के साथ लोग उनके नीचे मूछों केबी दीवाने बन चुके.
कुछ लोग तो उनके मूछों की Style को भी copy करने से पीछे नहीं रहे.
युवाओं में लोकप्रिय अभिनंदन आपको इस Indian Air Force Game में भी नजर आएंगे.
Download Here IAF Mobile Game क्लिक करके डाउनलोड करे
IAF Mobile Game इंटरफेस ने भारतीय वायु सेना के बारे में बताया गया है. आपको बता दें की मोबाइल गेम की शुरुआत से लड़ाकू विमान MIG-21 से होगी.
जिसे उड़ाते हुए विंग कमांडर अभिनन्दन (wing commander abhinandan) ने, पाकिस्तानी विमान F-16 को मर गिराया था.
IAF Mobile Game में वह बकायदा वह MIG-21 के साथ खड़े भी दिखाई देंगे. शुरुआत में यह सिंगल Single Player में उपलब्ध होगा.फिर बाद में इसे Multi Player mode के लिए भी Develop किया जाएगा.
युवाओं को Indian Air Force ज्वाइन कराने के लिए यह गेम को Lounch किया गया है. यह गेम अभी Single Player मोड में है.
बाद में मल्टीप्लेयर मोड़ के लिए भी डिवेलप किया जाएगा. Multi Player मोड में आप इसे PUBG जैसे ही अलग-अलग लोगों के साथ connect होकर खेल सकते हैं.
Indian Air Force Game Features
इस गेम में ऑगमेंटेड रियलिटी जैसे भी फीचर दिए गए हैं. जिससे यह गेम एक्सपीरियंस और भी बेहतर करेगा. इस मोबाइल के में फाइटर प्लेन MIG-21 के अलावा आने वाला विमान RAFEL को भी इसमें दिखाया गया है.
इस मोबाइल गेम का वीडियो आप youtube पर भी देख सकते हैं. जिसे भारतीय वायु सेना ने जारी किया है.
IAF Mobile Game Teaser Link here
इसे 14 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग खेल सकते हैं.
इसमें वायुसेना का विमान MIG -21 के अलावा sukhoi-30, MKI, MIG-29. और बालाकोट में बम बरसाने वाला विमान MIRAJ-2000 . को भी एनिमेटेड तौर पर दिखाया गया है.
गेम में अभिनंदन और Airstrike जैसे कई मिशन चैलेंज है. अभी कुछ समय तक के लिए Indian Air Force Game का सिर्फ Single Player Version जारी किया गया है. Multi Player का Feature अक्टूबर तक lounch हो सकता है.
तो अगर आप भी Mobile Game के शौकीन है तो यह आपके लिए खुशखबरी है.
तो उठाइए अपना फोन और और डाउनलोड कीजिए. Indian Air Force game टेक्नोलॉजी के जरिए युवाओं में देश भावना को जगाना, एक अच्छा कदम माना जा सकता है.