Hanuman Chalisa In Hindi
हनुमान चालीसा हिंदी में
Hanuman Chalisa In Hindi : हेलो मित्रों स्वागत है आपका हमारे Hindi Blog Website पर. यह आपको कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा न्यूज अपडेट/ समाचार और धार्मिक लेख जैसे आरती, श्लोक प्राप्त होंगे। इसलिए आप हमारे Hindi Blog Website को Subsribe कर ले.
हनुमान चालीसा sankat mochan hanuman chalisa हिंदी में हनुमान चालीसा का देवी देवताओं ने बहुत बड़ा स्थान है.
श्री हनुमान जी के भक्तों के लिए इसके एक एक शब्द का बहुत महत्व है.

श्री हनुमान चालीसा को हमने केसरी रंग में लिखा है. क्योंकि श्री हनुमान जी को केसरी रंग बहुत ही प्रिय था. इसलिए हमने हनुमान चालीसा केसरी रंग में लिखा. श्री हनुमान चालीसा पढ़ने से मिल सकती है आपको छुटकारा मिलता है. रात के समय श्री हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने से बुरे सपने नहीं आते. श्री हनुमान चालीसा की रचना तुलसीदास जी ने की थी. श्री हनुमान चालीसा का पाठ सुंदरकांड में भी बताया जाता है.
Hanuman Chalisa Written
॥चौपाई॥

॥दोहा॥
श्री हनुमान चालीसा का जाप करने से बुरी ताकतें आपसे दूर रहती है. इसका वर्णन पुराणों में मिलता है.
तो हो सके सुबह और शाम के वक्त श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें.
हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद आपका मन बहुत ही प्रफुल्लित हो गया होगा. हमारे हिंदी ब्लॉग पर विजिट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद