Boris Johnson married again

बोरिस जॉनसन ने फिर से की शादी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Boris Johnson ने अपनी मंगेतर कैरी साइमन से शादी कर ली। Carrie Symonds उम्र में 23 साल छोटी है। पहले यह दावा किया जाता था कि की बोरिस जॉनसन अगले साल शादी करेंगे। लेकिन बोरिस जॉनसन ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। बोरिस जॉनसन ने कैरी साइमन से 2019 में सगाई की थी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को westminster cathedral मैं अपनी गर्लफ्रेंड Carrie Symonds से शादी रचाई।

56 साल की उम्र में तीसरी बार की गई उनकी शादी से ब्रिटेन में काफी चर्चा है। इससे पहले बोरिस जॉनसन दो और शादी कर चुके हैं। लेकिन उनका दोनों पत्नियों से तलाक हो चुका है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 2019 में Carrie Symonds को शादी के लिए प्रोपोज़ किया था। बोरिस जॉनसन और कैरी सायमन डाउनिंग स्ट्रीट 2019 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही एक साथ रह रहे हैं।

अप्रेल 2020 में Wilfred Lawrie Nicholas Johnson को जन्म दिया। जॉनसन के जटिल प्राइवेट लाइफ को लेकर ब्रिटिश मीडिया उन्हें Bonking Boris के नाम से बुलाती है। जॉनसन की शादी की रिपोर्ट ब्रिटिश मीडिया दसन और डेली मिल ने प्रकाशित की है। इससे पहले दसन की रिपोर्ट में बताया था , कि बोरिस जॉनसन अगले साल यानी 2022 में अपनी मंगेतर के साथ वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे। उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को निमंत्रण भेजा था।

British Prime Minister Boris Johnson married his fiancée Carrie Symonds. carry Symonds is 23 years younger in age. It was previously claimed that Boris Johnson would marry next year. But Boris Johnson is secretly married. Boris Johnson engaged Carrie Symonds in 2019. British Prime Minister Boris Johnson married his girlfriend carry Symonds in Westminster cathedral on Saturday.

His marriage, made for the third time at the age of 56, is widely discussed in the UK. Earlier Boris Johnson married two more. But they are divorced from both their wives. British Prime Minister Boris Johnson proposed to carry Symonds for the wedding in 2019. Boris Johnson and Carrie Symonds have been living together since becoming Prime Minister of Britain in Downing Street 2019.

In April 2020, Wilfred Lawrie gave birth to Nicholas Johnson. The British media called him Bonking Boris over Johnson’s complicated private life. Johnson’s wedding report has been published by the British media Dasan and the Daily Mail. Earlier in Dasan’s report, Boris Johnson was going to tie the knot with his fiance in 2022 next year. He sent an invitation to his family and friends.

Leave a Comment