गूगल में भिकारी सर्च करो तो आपको क्या दिखेगा

Search “Bhikari” In Google search Engine

अगर आप गूगल के सर्च इंजिन में भिकारी Bhikari सर्च करते हैं . तो इमरान खान जो पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर है. उनकी फोटो सामने आ रही है. उसने वहां एक कटोरा लेकर दिखाए गए हैं . उसके अलावा फो गूगल इमेजेस में इमरान खान की फोटो दिखाई गई है. इसके अलावा ट्विटर पर भिकारी हैशटैग ट्रेंड कर कर रहा है.

इसके वजह से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बहुत बेइज्जती हो रही. सोशल मीडिया पर यह इमेज बहुत ज्यादा वायरल हो रही है. अगर आप गूगल पर भिकारी Bhikari सर्च करते हो तो आपको यह जरूर देखने को मिला मिलेगा.

bhikari pakistan
bhikari pakistan

Search Result Bhikari In Google

दरअसल जबसे भारत सरकार द्वारा, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख आर्टिकल 370 और 35a को हटाया गया है. तबसे Pakistan की नींद चुकी है. पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है. पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के मसले को UN Security Council में लेकर गया लेकिन वहां भी उसके हाथ नाकामी हीं आई.

इसलिए पाकिस्तान और पूरी तरह से बोखला गया कोई देश उसका साथ देने के लिए तैयार नहीं है. उसने भारत के साथ व्यापार पूरी तरह से बंद करने का फैसला कर लिया. इस वजह से वहां निवेश में बहुत कमी आई है.

वहां की जनता महंगाई से पर तड़प रही है. व्यापार बंद करने के निर्णय से उसे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पाकिस्तानी रुपया डॉलर में 175 के पास पहुंच चुका है.

जिससे महंगाई बहुत बढ़ चुकी है. जिससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से खस्ता हो चुकी है. अपनी अर्थवव्स्ता को पटरी पर लेन क लिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान. pakistani PM Imran Khan बोह्त्से देशो के सामने हात फैला चुके है.

परन्तु उसमे उन्हें कामयाबी नहीं मिल रही.इसी वजह से पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को फोटो में, मॉडिफाइड करके हाथ में कटोरा लेकर दिखाया गया है. यह फोटो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है और गूगल में भी ट्रेंड करने लगी है.

परंतु पाकिस्तान इसका दोष गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई Google CEO Sundar Pichai को दे रहे हैं. लेकिन गूगल की तरफ से इस पर कोई अभी तक पुष्टि नहीं की गई.

Bhikari Video

Leave a Comment