Battlegrounds Mobile India (BGMI)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका ब्लॉगिंग हिंदी ब्लॉग पर. दोस्तों बहुत से लोग Battlegrounds Mobile India का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन बहुत से लोगों के मोबाइल पर अभी भी वह डाउनलोड नहीं हो रहा है. तो अगर आप गेम का Early Access पाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर आप लिंक प्राप्त कर सकते हैं. और वहां से Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम डाउनलोड कर सकते हो उस दिन का मजा ले सकते हैं.
Is Bgmi early access available for everyone?
अगर आप सोच रहे होंगे कि Battlegrounds Mobile India (BGMI) का आपको प्ले स्टोर पर आने से पहले ही मिल सकता है. तो डेफिनेटली हां बहुत से लोगों ने यह गेम Battlegrounds Mobile India डाउनलोड कर लिया है. और उसका लुक भी उठा रहे हैं . तो अगर आपका यह सवाल है तो हां जी हां यह मोबाइल का गेम का Early Access Available For Everyone है. आप इसे किसी भी वेबसाइट से Download कर सकते हैं. यहां आपको वह भी और BGMI Apk Download करने के बाद कुछ सेटिंग्स करना है. और आप गेम को प्ले कर सकते हैं.
READ ALSO
- Difference Between Ram And Rom |
- Ganesh Ji Ki Aarati |
- Aarati Kunj Bihari Ki |
- How To Install WordPress In Cpanel |
- How To UnInstall WordPress In Cpanel In Hindi
Bgmi obb file
अगर आप Bgmi Obb File करते हो तो आपको इस फाइल को प्रॉपर के लिए कॉन्फ़िगर करना होगा. क्योंकि अभी Android 11 वर्जन में आपको फाइल मैनेजर में बहुत ज्यादा सिक्योरिटी होती है तो आपका Bgmi Obb File उसमें कॉपी नहीं हो पाता है. आपको आपके फाइल मैनेजर को पूरी परमिशन देनी होगी तभी जाकर आप Bgmi Obb File कॉपी कर पाओगे. आपको यह किस तरह करना है इसका पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया हुआ है.
[button target=”self” style=”3d” background=”#f82a1e” color=”#FFFFFF” size=”10″ wide=”yes” center=”yes” radius=”auto” icon_color=”#f20f10″ text_shadow=”none”]Wait For Generate Links[/button]
[button url=”https://mega.nz/file/4dVUnRbJ#zDxdNGvb7_gJNoLMYbwnblVeY-12CQpvcn4ouIxDhxc” id=”download” target=”self” style=”3d” background=”#0e9908″ color=”#FFFFFF” size=”10″ wide=”yes” center=”yes” radius=”auto” icon_color=”#f20f10″ text_shadow=”none”]Battlegrounds India_1.4.0 (1) .apk[/button]
[button url=”https://mega.nz/file/5IUQiR4L#Jy7iG8TDECGRRAUP3367HSQr54V23u4llNyxdxrSK0″
id=”download” target=”self” style=”3d” background=”#0e9908″ color=”#FFFFFF” size=”10″ wide=”yes” center=”yes” radius=”auto” icon_color=”#f20f10″ text_shadow=”none”]Battlegrounds India Obb File[/button]
bgmi ios download link
अगर आप IOS यूजर है तो अभी यह आपके लिए Battlegrounds Mobile India का लिंक मिलना उस पॉसिबल नहीं है. क्योंकि अभी तक Bgmi Ios Download डाउनलोड प्रोवाइड नहीं कराया गया है इसको अभी officially लॉन्च नहीं किया गया है. तो अभी आपको कुछ दिन और वेट करना होगा तभी जाकर आपको यह गेम डाउनलोड करने को मिल सकता है आप पूरे इंटरनेट पर कहीं भी खोज लो आपको Bgmi Ios Download Link नहीं मिलेगा.
What is the release date of PUBG Mobile India?
18 जून 2021 को Battlegrounds Mobile India प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया. बहुत से लोगों के प्ले स्टोर पर आया लेकिन बहुत से लोगों को वह नहीं मिल पाया. जिन्होंने पूरी रजिस्टर करके रखे थे तो कुछ लोगों को वहां डाउनलोडिंग प्राप्त हुआ.
परंतु अभी भी बहुत से लोग हैं जिनके प्ले स्टोर पर यह गेम उपलब्ध नहीं है. वहां अभी भी देखने के बाद रजिस्टर और अनरजिस्टर्ड दिखाई देता है. अगर आप इस Battlegrounds Mobile India लॉन्चिंग की डेट जानना चाहते हैं. तो वह यही डेट है 18 जून 2021.
READ ALSO
- Tamilrokers Tamil Movies Download |
- Jio Rockers |
- Worldfree4u Movies Download |
- Blogging Hindi |
- Movies Counter |
- Ganesh-Images |
- SDMoviesPoint |
- ExtraMovies |
- Tamilgun |
Why battlegrounds Mobile India is not available?
बहुत से लोगों के मन में यह बात है कि pubg Mobile India में लॉन्च क्यों नहीं हुआ. क्योंकि इससे कुछ गवर्नमेंट रिलेटेड खामियां जुड़ी थी. इस वजह से यह इंडिया में बैन कर दिया गया. यह pubg Mobile के सर्वर इंडिया में उपलब्ध नहीं थे. इसका सभी डाटा चाइना में स्टोर होता था इसी वजह से इंडियन दौर में गवर्नमेंट द्वारा इस गेम को यहां बैन कर दिया. गया परंतु यह गेम Krafton कंपनी द्वारा दोबारा लॉन्च करा दिया गया. Battlegrounds Mobile India सिर्फ इंडिया के लिए बना हुआ है और वह उसका सभी डाटा और सरवर इंडिया में उपलब्ध कराए गए हैं. BGMI (Battlegrounds Mobile India) पिछले साल गवर्नमेंट द्वारा बयान किया गया था.

यह गेम अभी प्ले स्टोर पर इंडिया में उपलब्ध नहीं होता. अगर आप डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं तो व्यर्थ है. आपको किसी और साइड से इस गेम को डाउनलोड करना होगा. तभी आप Battlegrounds Mobile India गेम को खेल पाओगे. वह भी VPN के अलावा काम नहीं करता. VPN यूज़ करके ही इस गेम को खेल सकते हो.
How to transfer play games account to Bgmi?
अगर आपने BGMI डाउनलोड कर लिया. और आप पुराने वाले आपके pubg Mobile का डाटा इस अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हो. तो वह बहुत ही आसान है. जैसे ही आप पुराने PUBG Mobile आईडी से लॉगिन थे उसी आईडी से आपको इस आईडी में लॉगिन होना रहेगा. और उसके बाद आपको पूछा जाएगा कि आपको यह अकाउंट ट्रांसफर करना है. तो वह पूरा अकाउंट का डाटा आपके BGMI गेम में ट्रांसफर हो जाएगा. और आपका रॉयल पास उस अकाउंट में है. तो वह भी आपको मिल जाएगी. और आपकी जो भी सेटिंग है वह सेटिंग पूरी तरह से इस अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी. तो आप बिल्कुल निश्चिंत रहे कि आपकी रॉयल पार्क वेस्ट हो जाएगी.
READ MORE
- Cinevood Hindi Movies Download |
- Khatrimaza Movies Download |
- Cool Movies |
- DownloadHub |
- Global Parents Day |
- माझी आई निबंध |
- Marathi
Ukhane
Who made battlegrounds Mobile India?
BGMI (Battlegrounds Mobile India) यह एक रॉयल गेम है. यहां गेम Krafton कंपनी द्वारा इंडिया में लॉन्च कराया गया. यह एक कोरियन कंपनी है अगर आप यह जानना चाहते हैं. कि किस कंपनी द्वारा इस गेम को लांच लांच कराया गया. तो इसका जवाब यही है कि आगे मेरा फोन कंपनी द्वारा लॉन्च कराया गया.
Is Bgmi launched in India?
अगर आप Battleground Mobile India डाउनलोड के बारे में जानना चाहते हैं. तो जी हां यह गेम डाउनलोडिंग प्राप्त हो चुका है. आप अपने प्ले स्टोर पर जाकर BGMI या फिर Battleground Mobile India इंडिया सर्च करते हैं तो आपको इसका डाउनलोडिंग प्राप्त हो जाएगा. यह गेम IOS के लिए अभी उपलब्ध नहीं है. आप android बेटा वर्जन प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
Is Battleground Mobile India banned?
जी हां, यह गेम इंडिया में बैन हो चुका है. यह भारत सरकार द्वारा launched under the provisions of section 69A of the Informations Technology Act, 2000. द्वारा बैन कराया गया. है मैप परंतु उसके कुछ ही दिनों बाद BGMI (Battlegrounds Mobile India) अलाउंसमेंट कर दिया गया. जिसमें आप फ्री रजिस्टर कर सकते हैं अपने प्ले स्टोर पर.
READ ALSO
- 9XMovies Movies Download |
- 1337X Movies Download |
- Fullmaza Movies Download |
- Isaimini Moviesda |
- Jai Mummy Di |
- Chaapaak Full Movie Download |
- Tanhaji Full Movie Download |
- Tanhaji Full Movie Download Review |
- MFS 100 RD Service |
Is PUBG back in India 2021?
अगर आपका सवाल यह है कि PUBG Mobile इंडिया में वापस आएगा. तो इसका जवाब है नहीं क्योंकि अभी या गेम को पूरी तरह बैन करा दिया गया है. अभी krafton कंपनी द्वारा इस गेम को Battleground Mobile India(BGMI) नाम से लॉन्च कराया जा रहा है. जिसका लिंक आपको 18 जून २०२१ के बाद प्ले स्टोर पर प्राप्त हो जाएगा. और वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं.
Is Battleground Mobile India?
जी हां, यह गेम इंडियन वर्जन के लिए बनाया गया है, 18 जून 2021 से एकता डाउनलोड प्ले स्टोर पर प्राप्त हो जाएगा. अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.
Can we get old account in battleground Mobile India?
अगर आपके मन में यह सवाल है कि आप पुरानी ओल्ड आईडी से आप किस गेम को रन कर सकोगे. या आपको नए से आईडी बनानी पड़ेगी. तो मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप पुरानी आईडी के साथ जा सकते हो. उसका पूरा डाटा आपकी आईडी में भी ट्रांसफर हो जाएगा. आपके पुराने PUBG Mobile के आईडी में आपने जो रॉयल पास होगे रे खरीद रखे हैं वह भी आपको प्राप्त हो जाएगी.
READ ALSO
- Hanuman Chalisa In Hindi |
- How To Change Language In Google Chrome |
- WiFi Full Form |
- Wing Commander Abhinandan |
- LAN MAN WAN |
PUBG mobile back in India?
जी हां, PUBG Mobile इंडिया में आ चुका है परंतु यह गेम PUBG के नाम से नहीं है जबकि यह BGMI के नाम से है. इसको 18 जून 2021 को इंडिया में लॉन्च करा दिया गया. यह सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और यह इसका बीटा वर्जन है.
What is early access in Play Store?
Early Access BGMI इसका मतलब होता है कि आपको मिलने से पहले आप उस गेम का लुफ्त उठा पाए. क्योंकि बहुत से यूजर्स को अभी तक प्ले स्टोर में यह गेम उपलब्ध नहीं हुआ है. अभी उनके प्ले स्टोर में रजिस्टर्ड या फिर अनरजिस्टर्ड दिखाई देता है. यह वहां इस फोन का कोई भी ऑप्शन नहीं है. परंतु कुछ users कोई ऑप्शन प्राप्त हो चुका है. अगर आपकी इस गेम का Early Access लेना चाहते हैं तो आप ले सकते हैं. BGMI एपीके डाउनलोड करके और उसे इंस्टॉल कर सकते हैं.
Is Bgmi launched?
हां, BGMI Launched लॉन्च हो चुका है. Means Battleground Mobile India इंडिया के अंदर लॉन्च हो चुका है. यहां 16 जून 2021 को Krofton कंपनी द्वारा लांच करा दिया गया यह एक कोरियन कंपनी है.
Why PUBG is banned in India?
PUBG मोबाइल पर इंडिया में डाटा पायरेसी के आरोप लगे थे। इसीलिए गवर्नमेंट द्वारा भारत सरकार द्वारा इस गेम को इंडिया में बैन करा दिया गया। PUBG गेम साल 2020 में बयान कराया गया। परंतु अब यहां गेम BGMI के नाम से द्वारा लांच करा दिया गया है। क्योंकि यह गेम के तार चाइनीस कंपनी से जुड़े हुए थे। इसलिए पुराने वाले पब जी मोबाइल गेम को बैन करा दिया गया।
Does Early access mean I get the full game?
Early Access का मतलब यहां है ऐसा है कि आपको गेम उपलब्ध होने से पहले गेम खेलने मिल सकता है. या फिर ऐसे भी कह सकते हैं कि आप गेम आपको अवेलेबल होने से पहले आप BGMI करके उस का आनंद उठा सकते हैं. यह गेम अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है. और बहुत से users को यह गेम प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं हो पाया है. आप यहां गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको मैनुअली डाउनलोड करना होगा. यह गेम पूरा ही आपको मिलेगा. परंतु यहां आपके लिए जानना भी जरूरी है कि यह एक बीटा वर्जन है.
Is Bgmi available for iOS?
अगर आपके पास IOS Device है तो यह गेम आपके लिए उपलब्ध नहीं हुआ है. यह सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ है. वह भी यह बीटा वर्जन है इसलिए यह पूरी तरह से सभी गुजर को प्राप्त नहीं हुआ है. अगर आप IOS users BGMI है तो आपको कुछ दिन वेट करना होगा. कुछ ही दिनों में यह गेम आए हुए उसके लिए भी डाउनलोड प्राप्त हो जाएगा.
READ ALSO
Battleground Mobile India launched on iOS?
नहीं अभी तक Battleground Mobile India मतलब BGMI IOS के लिए डाउनलोड प्राप्त नहीं हुआ है. अगर आप या डाउनलोड करने की सोच रहे हैं. तो आप अपना वक्त जाया कर रहे हैं. अभी यहां सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. परंतु कुछ ही दिनों में यह आए हो. इसके लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. तो आप को थोड़ा वेट करना होगा तभी जाकर आप आए इसके लिए यह गेम डाउनलोड कर पाओगे. और लुफ्त उठा पाओगे.
Bgmi available on Play Store?
अगर आपका यह सवाल है कि BGMI मतलब Battleground Mobile India प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, या नहीं तो जी हां और नहीं भी. क्योंकि यहां गेम बीटा वर्जन में लांच हुआ है. तो पूछी गुजर को यह प्राप्त हुआ है परंतु कुछ ही दिनों में यह सभी को प्राप्त हो जाएगा. परंतु फिर भी आप इस गेम का मुद्दा उठाना चाहते हो. तो इसका अगली ऐसे साथ ले सकते हो परंतु आपको unknown Source डाउनलोड करके उसका होगी भी डाउनलोड करना होगा. और प्रॉपर सेटअप करके आपको गेम रन कराना होगा तभी आप इस गेम का लुफ्त उठा पाओगे.